वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बॉयकॉट करने वाले हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले भी आवाज़ उठाई है और कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करना चाहिए। एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होना है और इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
भज्जी हाल ही में संपन्न वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) का हिस्सा थे, जहां भारतीय चैंपियन टीम ने ग्रुप चरण और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों वाली भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये फैसला लिया।
हरभजन का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट कर देना चाहिए। हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "उन्हें ये समझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। ये इतना सरल है। मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनके परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहादत हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौटते हैं, उनका इतना बड़ा बलिदान होता है हम सबके लिए। तो ये तो है बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच ना छोड़ सकें।''