Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने इस दिग्गज को बताया भारत का

गॉल, 29 जुलाई | मेजबान श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 304 रनों से मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को जीत का श्रेय शिखर धवन और अभिनव मुकुंद की सलामी जोड़ी को

Advertisement
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2017 • 07:38 PM

गॉल, 29 जुलाई | मेजबान श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 304 रनों से मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को जीत का श्रेय शिखर धवन और अभिनव मुकुंद की सलामी जोड़ी को दिया है। धवन ने पहली पारी में शतक जड़ा था, लेकिन दोहरे शतक से 10 रनों से चूक गए थे। वहीं मुकुंद ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए।
दोनों बल्लेबाज टीम की नियमित सलामी जोड़ी मुरली विजय और लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में इस मैच में उतरे थे।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने सलामी जोड़ी को 'अच्छा सिरदर्द' बताया और कहा, "सलामी जोड़ी अच्छा सिरदर्द है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, यह देखकर खुशी हुई। अभिनव मुकुंद ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह शतक के हकदार थे।" ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स 

कोहली ने इस मैच की दूसरी पारी में 136 गेंदों में 103 रन बनाए। यह उनके करियर का 17वां टेस्ट शतक रहा। इसके साथ ही वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 16 शतकों से आगे निकल गए। कोहली ने इस जीत को पूर्ण जीत करार देते हुए कहा, "2015 में हमें वो टेस्ट मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम हार गए थे। इस बार दो साल बाद मिली यह जीत पूर्ण जीत है। चीजें जिस तरह से घटीं, उससे मैं खुश हूं।" यह दिग्गज है भारत का बेन स्टोक्स►

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2017 • 07:38 PM
 

मैन ऑफ द मैच चुने गए धवन ने कहा, "मैंने यहां बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया। मैंने गेंद को देखा और अपना खेल खेला। टीम में सलामी बल्लेबाज के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा है और इसी कारण मैं हमेशा तैयार रहता हूं।"

मेजबान टीम के कप्तान रंगना हेराथ ने भी भारतीय टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, "यह विकेट अच्छी है। टॉस इसपर मुद्दा नहीं था। जीत का श्रेय भारत को जाता है। हमें तीन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। मैं आश्वस्त हूं कि हम सुधार करेंगे।"

पहली पारी में श्रीलंका के 10 बल्लेबाजों ने ही बल्लेबाजी की थी, क्योंकि असेला गुणारत्ने अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि दूसरी पारी में श्रीलंका के नौ बल्लेबाज ही मैदान पर उतर सके, क्योंकि हेराथ की उंगली भी चोटिल हो गई। यह दिग्गज है भारत का बेन स्टोक्स►

Trending

 

अपनी चोट के बारे में हेराथ ने कहा, "उंगली अब अच्छी हो रही है। स्कैन में कुछ नहीं निकला है। मुझे भरोसा है कि अगले टेस्ट तक यह ठीक हो जाएगी।" भारत और श्रीलंका के बीच अगला टेस्ट मैच तीन अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स 

"इसके अलावा कोहली ने बताया कि हार्दिक पांड्या के पास इतनी क्षमता है कि वो भारत का बेन स्टोक्स बन सकता है। गौरतलब है कि अपने पहले ही टेस्ट मैच में  पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतत जमाने में सफल रहे। पांड्या के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि वो कोहली के चहेते  खिलाड़ी हैं।"

Advertisement

TAGS
Advertisement