Harsha Bhogle's Predicted India squad For Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारत की संभावित टीम बताई, जिसमें कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली। वहीं लंबे वक्त से टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को शामिल कर सबको चौंका दिया।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने यूट्यूब चैनल में एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम बताई, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। भोगले ने भारत की इस संभावित टीम में शुभमन गिल, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नामों को जगह नहीं दी है, जबकि श्रेयस अय्यर को जगह दी है, जिन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला।
भोगले का मानना है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी के लिए पक्की पसंद हैं। उन्होंने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा है। वहीं, तिलक वर्मा को नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया है। बहीं संजू सैमसन के बैकप विकेट कीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल की बजाए जितेश शर्मा को चुना है।