आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मैच में जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी इंग्लिश टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास नहीं दिखी और अंत में 22 ओवरों में पूरी टीम 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
गेंदबाजी में सबसे ज्यादा इकॉनमी से रन लुटाने वाले मार्क वुड ने अपने बल्ले से भरपाई करने की कोशिश की और वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि, इस मैच में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा उनके और हेनरिक क्लासेन के बीच मजेदार जंग के ज्यादा चर्चे रहे। 47वें ओवर में चौका मारकर क्लासेन ने अपना शतक पूरा किया और शतक लगाने के बाद वो ठीक वुड के सामने जाकर दहाड़े और इस शतक का जश्न मनाया।
क्लासेन के इस जोशीले जश्न की वजह ये थी कि इस ओवर की शुरुआत में वुड ने एक खतरनाक यॉर्कर डाली थी जिस पर वो आउट होने से बाल-बाल बचे थे और वो ज़मीन पर भी गिर गए थे। इस यॉर्कर ने क्लासेन की बत्ती गुल कर दी थी लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर क्लासेन ने करारा जवाब देते हुए एक करारा छक्का जड़ दिया और अगली ही गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया।