WATCH: मार्क वुड के सामने शेर की तरह दहाड़े क्लासेन, देखने लायक था शतक का जश्न
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान मार्क वुड और हेनरिक क्लासेन के बीच काफी मजेदार जंग देखने को मिली। जिस ओवर में क्लासेन ने शतक लगाया उसी ओवर में वुड ने एक खतरनाक यॉर्कर से क्लासेन के
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मैच में जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी इंग्लिश टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास नहीं दिखी और अंत में 22 ओवरों में पूरी टीम 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
गेंदबाजी में सबसे ज्यादा इकॉनमी से रन लुटाने वाले मार्क वुड ने अपने बल्ले से भरपाई करने की कोशिश की और वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि, इस मैच में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा उनके और हेनरिक क्लासेन के बीच मजेदार जंग के ज्यादा चर्चे रहे। 47वें ओवर में चौका मारकर क्लासेन ने अपना शतक पूरा किया और शतक लगाने के बाद वो ठीक वुड के सामने जाकर दहाड़े और इस शतक का जश्न मनाया।
Trending
क्लासेन के इस जोशीले जश्न की वजह ये थी कि इस ओवर की शुरुआत में वुड ने एक खतरनाक यॉर्कर डाली थी जिस पर वो आउट होने से बाल-बाल बचे थे और वो ज़मीन पर भी गिर गए थे। इस यॉर्कर ने क्लासेन की बत्ती गुल कर दी थी लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर क्लासेन ने करारा जवाब देते हुए एक करारा छक्का जड़ दिया और अगली ही गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया।
Also Read: Live Score
इस शतक का सेलिब्रेशन देखने लायक था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्लासेन ने इस मैच में 67 गेंद में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। क्लासेन के अलावा मार्को यानसेन ने 42 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये इन दोनों के बीच हुई 151 (77) रनों की साझेदारी का ही असर था कि अफ्रीकी टीम 399 तक पहुंच पाई।