Advertisement
Advertisement
Advertisement

63 साल बाद जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट के इस हैरत भरे रिकॉर्ड की करी बराबरी

18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर अंग्रेज टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। OMG: भारत के इस युवा

Advertisement
63 साल बाद जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट के इस हैरत भरे रिकॉर्ड की करी बराबरी
63 साल बाद जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट के इस हैरत भरे रिकॉर्ड की करी बराबरी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2016 • 08:50 PM

18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर अंग्रेज टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2016 • 08:50 PM

दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 103 रन 5 विकेट पर बना लिए थे। गौरतलब है कि पहली पारी में भारत की टीम ने 455 रन बनाए थे। VIDEO: देखिए साहा का बेमीसाल कारनामा, जब धोनी की तरह बनकर किया कमाल

Trending

अपना पहला मैच खेल रहे जयंत यादव ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए  35 रन की पारी खेली।  ऐसा करते ही जयंत यादव ने अपने डैब्यू मैच में एक खास कारनामा कर दिखाया। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

जयंत यादव डैब्यू टेस्ट मैच में सर्वोच्च रन बनानें के मामले में संयुक्त रूप से भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जयंत यादव  से पहले डैब्यू टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर संधू ने साल 1983 में 71 रन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाए थे तो वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर लधाभाई नाकुम अमर सिंह हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1932 में 51 रन की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहर और गवास्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा

इसके अलाव तीसरे नंबर पर जयसिंघरो घोरपड़े हैं जिन्होंने 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 रन की पारी खेली थी। जयंत यादव ने आज यानि 63 साल बाद 18 नवंबर 2016 को जयसिंघरो घोरपड़े के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के

VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..

Advertisement

TAGS
Advertisement