Advertisement
Advertisement
Advertisement

CSK नहीं, तो किस टीम के लिए IPL खेलना चाहते हैं Deepak Chahar? Mega Auction से पहले मिला जवाब

​​​​​​​चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्टार तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) को रिटेन नहीं किया है।

Advertisement
CSK नहीं, तो किस टीम के लिए IPL खेलना चाहते हैं Deepak Chahar? Mega Auction से पहले मिला जवाब
CSK नहीं, तो किस टीम के लिए IPL खेलना चाहते हैं Deepak Chahar? Mega Auction से पहले मिला जवाब (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 12, 2024 • 11:57 AM

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्टार तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी बीच दीपक चाहर ने भी अपनी पसंदीदा टीम के नाम का खुलासा कर दिया है जिसे वो चाहते हैं कि वो उनके लिए मेगा ऑक्शन में बिडिंग करें।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 12, 2024 • 11:57 AM

दरअसल, TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार 32 साल का ये तेज गेंदबाज़ चाहता है कि अगर मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें नहीं खरीदती तो ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उनके लिए बिडिंग करें और उन्हें खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाए। दीपक चाहर बोले, 'मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स मेरे लिए बिड करेगी। मैं एक बार फिर येलो जर्सी पहनना चाहूंगा और अगर ऐसा नहीं होता तो मैं चाहूंगा कि राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बिड करे।'

Trending

गौरतलब है कि दीपक चाहर राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। यही वजह है, अगर चेन्नई उन्हें आगामी सीजन में नहीं खरीदती तो वो एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

हालांकि ये भी जान लीजिए की दीपक चाहर को पूरा विश्वास है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही उन्हें रिटेन नहीं किया हो, लेकिन मेगा ऑक्शन में वो उन्हें जरूर खरीदेंगे। आपको बता दें कि पिछले मेगा ऑक्शन में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। सुपर किंग्स ने चाहर को रिटेन नहीं किया था, लेकिन इसके बाद वो ऑक्शन टेबल पर दीपक चाहर को वापस अपना हिस्सा बनाने के लिए लड़ गए थे और 14 करोड़ में उन्हें वापस लेकर आए थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एक बार फिर ऐसा होता है या नहीं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर दीपक चाहर के आईपीएल आंकड़ों की तो वो अब तक 81 आईपीएल मैचों में 77 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान दीपक चाहर ने पावरप्ले में शानदार बॉलिंग की है और उनका इकोनॉमी आईपीएल में 8 से भी कम है। यही वजह सीएसके और महेंद्र सिंह धोनी की वो पसंद रहे हैं।

Advertisement

Advertisement