चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्टार तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी बीच दीपक चाहर ने भी अपनी पसंदीदा टीम के नाम का खुलासा कर दिया है जिसे वो चाहते हैं कि वो उनके लिए मेगा ऑक्शन में बिडिंग करें।
दरअसल, TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार 32 साल का ये तेज गेंदबाज़ चाहता है कि अगर मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें नहीं खरीदती तो ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उनके लिए बिडिंग करें और उन्हें खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाए। दीपक चाहर बोले, 'मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स मेरे लिए बिड करेगी। मैं एक बार फिर येलो जर्सी पहनना चाहूंगा और अगर ऐसा नहीं होता तो मैं चाहूंगा कि राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बिड करे।'
गौरतलब है कि दीपक चाहर राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। यही वजह है, अगर चेन्नई उन्हें आगामी सीजन में नहीं खरीदती तो वो एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनाना चाहते हैं।