Advertisement

गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- टी-20 विश्व कप में भुवी, बुमराह के साथ मोहम्मद शमी नहीं बल्कि टी नटराजन होंगे मेरी पहली पसंद

भारतीय टीम को दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अब इस पूर्व ओपनर ने टी-20 विश्व कप से पहले अपने तीन तेज

Advertisement
i would pick t natarajan as my third seamer in icc t 20 world cup 2021 says gautam gambhir
i would pick t natarajan as my third seamer in icc t 20 world cup 2021 says gautam gambhir (Image Credit : Cricektnmore)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 08, 2020 • 03:49 PM

भारतीय टीम को दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अब इस पूर्व ओपनर ने टी-20 विश्व कप से पहले अपने तीन तेज गेंदबाजों को चुना है और उन्होंने हैरान करते हुए मोहम्मद शमी के ऊपर एक नए तेज गेंदबाज को तरजीह दी है।गंभीर का ये बड़ा बयान तब आया है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 08, 2020 • 03:49 PM

गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीते के दौरान कहा, ' मैं टी-20 विश्व कप 2021 के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन को अपनी टीम मे शामिल करूंगा। नटराजन मेेरे तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। आप जरा सोचिए, आखिरी के तीन-चार ओवरों में दो दाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हैं और टी नटराजन गेंदबाजी कर रहे हैं। तो उनके पास वो क्षमता है कि वो गेंद को बल्लेबाजों से दूर लेकर जा सकते हैं और अगर विकेट से थोड़ी मदद मिल रही हो, तो वो और भी खतरनाक हो जाते हैं। वहीं अगर आप जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की बात करें, तो उनके पास वो cutters हैं, जो अंत में बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं।'

Trending

मोहम्मद शमी के स्थान पर नटराजन को प्लेइंग इलैवन में शामिल करने पर गंभीर ने कहा, 'मुझे पता है कि वर्ल्ड कप जैसे स्टेज पर आपके पास मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं, जो नई गेंद को स्विंग करवा सकते हैं। पर दबाब वाले मैचों की बात करें, तो आप एक डैथ गेंदबाज चाहेंगे और इसलिए मैं टी नटराजन को अपनी टीम में बुमराह और भुनेश्वर की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल करूंगा।'

आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप 2021 अगले साल नवंबर में भारत में ही खेला जाना है। ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर घरेलू दर्शकों के सामने विश्व चैंपियन बनने का दबाव होगा और देखना होगा कि टीम इंडिया 2007 के बाद दोबारा इस फॉर्मैट में चैंपियन बन पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement