Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान को फिर लगा झटका, ICC और BCCI ने वेन्यू बदलने से किया साफ इंकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने बीसीसीई और आईसीसी से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने कुछ वेन्यू बदलने की गुहार लगाई थी जिसे नज़रअंदाज कर दिया गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 21, 2023 • 16:25 PM
पाकिस्तान को फिर लगा झटका, ICC और BCCI ने वेन्यू बदलने से किया साफ इंकार
पाकिस्तान को फिर लगा झटका, ICC और BCCI ने वेन्यू बदलने से किया साफ इंकार (Image Source: Google)
Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हाल ही में पीसीबी ने इस बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के कुछ मुकाबलों के लिए वेन्यू बदलने के लिए आईसीसी और बीसीसीआई से गुहार लगाई थी, लेकिन ताजा खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी की इस गुहार को नज़रअंदाज कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के मुकाबलों के लिए वेन्यू को बदलने का कोई भी ठोस कारण बीसीसीआई और आईसीसी को नहीं मिला है जिस वजह से ऐसा करने से इंकार कर दिया गया है। बता दें कि किसी भी मुकाबले के लिए वेन्यू में बदलाव केवल सुरक्षा चिंताओं के आधार पर किया जा सकता है या यदि किसी विशेष स्थान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त माना जाए उस स्थिति में।

Trending


गौरतलब है कि पीसीबी ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के मुकाबले के वेन्यू को लेकर चिंता जताई थी। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करवाया जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान टीम का मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में करवाया जाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह चेन्नई के मैदान पर मुकाबला खेलना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, और बैंगलोर के मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं।

Also Read: Live Scorecard

पाकिस्तान, भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को लेकर भी थोड़ा चिंतित हैं क्योंकि पीसीबी का मानना है कि इस ग्राउंड पर भारत पाकिस्तान मैच के दौरान लगभग 1 लाख की संख्या में भारतीय फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंच सकते हैं, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर काफी प्रेशर बढ़ सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement