Champions Trophy 2025 के लिए सभी 8 टीमों की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल और मुकाबलों से जुड़ी जानकारिय (Image Source: Twitter)
ICC Champions Trophy 2025 Full Teams And Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौंवे एडिशन 19 फरवरी से पाकिस्तान औऱ दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा। सभी मैच डे-नाइट होंगे और 2.30 बजे शुरू होंगे।
टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आईसीसी ने टीमों के फाइनल ऐलान के लिए आखिरी तारीख 12 फरवरी निर्धारित की है।
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।