Advertisement

टेस्ट रैंकिग में कोहली न. 2 पर बरकरार, पुजारा ने डिविलियर्स को निकाला बाहर

फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और बांग्लादेश के बीच हुई एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिग जारी कर दी है। कप्तान विराट कोहली 20 अंको की बढ़ोतरी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 14, 2017 • 19:00 PM
आईसीसी ताजा रैंकिंग
आईसीसी ताजा रैंकिंग ()
Advertisement

फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और बांग्लादेश के बीच हुई एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिग जारी कर दी है। कप्तान विराट कोहली 20 अंको की बढ़ोतरी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 895 पॉइंट्स के साथ कोहली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ से एक पायदान नीचे हैं। गौतम गंभीर और शिखर धवन ने एक साथ बल्ले से किया बेजोड़ धमाका, भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ी

गौरतलब है कि विराट कोहली ने हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाया और इसी के बल पर उन्हें रैंकिंग में बढ़ोतरी मिली। 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट में यदि कोहली फिर से कोई बड़ा कारनामा करते हैं तो जाहिर है इस सूची में सबसे शीर्ष पर कोहली का नाम दर्ज हो जाएगा।

Trending


उल्लेखनीय है कि चेतेश्वर पुजारा ने भी बांग्लादेश के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए और इसके  बदौलत वे तीन स्थान के फायदे के साथ टॉप 10 में वापीस आ गए हैं। 761 पॉइंट्स के साथ उनका 9वां स्थान है। पुजारा के छलांग लगाते ही साऊथ अफ्रकी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टॉप 10 की सूची से हट गए हैं।

जो रूट तीसरे, केन विलियमसन चौथे औऱ डेविड वॉर्नर पांचवे स्थान पर हैं। इसके अलावा हाशिम अमला छठे, अजहर अली सातवें, यूनिस खान आठवें औऱ क्विंटन डी कॉक दसवें स्थान पर हैं।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग पर एक नजर BREAKING: श्रीसंत की क्रिकेट में हुई वापसी, फैंस हुए गदगद

1    स्टीवन स्मिथ    ऑस्ट्रेलिया    933

2    विराट कोहली    भारत    895

3    जो रूट    इंग्लैंड    848

4    केन विलियमसन    न्यूजीलैंड    823

5    डेविड वॉर्नर    ऑस्ट्रेलिया    812

6    हाशिम अमला    दक्षिण अफ्रीका    787

7    अजहर अली    पाकिस्तान    779

8    यूनिस खान    पाकिस्तान    772

9    चेतेश्वर पुजारा    भारत    761

10    क्विंटन डी कॉक    दक्षिण अफ्रीका    760


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS