Advertisement
Advertisement
Advertisement

ILT20 2024: गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 79 रन से चखाया हार का स्वाद

इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 22वें मैच में गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 79 रन से हार का स्वाद चखा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap February 04, 2024 • 23:36 PM
ILT20 2024: गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 79 रन से चखाया हार का स्वाद
ILT20 2024: गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 79 रन से चखाया हार का स्वाद (Image Source: Google)
Advertisement

इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 22वें मैच में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) को 79 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले गए इस मैच में वॉरियर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। 

गल्फ जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 187 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। शिमरॉन हेटमायर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 53(28)* रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। क्रिस लिन ने 32 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाये। जेमी ओवरटन ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। हेटमायर और ओवरटन ने 59 (26) रन की साझेदारी निभाई। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सीन विलियम्स ने चटकाए। मुहम्मद जवादुल्लाह, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और और डेनियल सैम्स ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। 

Trending


शारजाह वॉरियर्स की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 108 के स्कोर पर ढेर हो गयी। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने 23 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर लुईस ग्रेगरी ने 19 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन का योगदान दिया। 
जायंट्स की तरफ से जुहैब जुबैर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अयान अफजल खान ने 2 विकेट हासिल किये। जेमी ओवरटन, डोमिनिक ड्रेक्स और इम्पैक्ट गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने अपने नाम किये। 

गल्फ जायंट्स की प्लेइंग XI: जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस लिन, जॉर्डन कॉक्स, शिमरॉन हेटमायर, गेरहार्ड इरास्मस, जेमी ओवरटन, क्रिस जॉर्डन, अयान अफजल खान, डोमिनिक ड्रेक्स, जुहैब जुबैर। 

Also Read: Live Score

शारजाह वॉरियर्स की प्लेइंग XI: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), जो डेनली, सीन विलियम्स, डेनियल सैम्स, जेम्स फुलर, क्रिस वोक्स, नीलांश केसवानी, महीश तीक्ष्णा, मुहम्मद जवादुल्लाह। 


Cricket Scorecard

Advertisement