डेल स्टेन ने खोली विराट कोहली की पोल, कहा - इन 3 तरीकों से आउट हो सकते है भारतीय कप्तान
डेल स्टेन और विराट कोहली के बीच कई बार मैदान पर एक अलग तरह की वॉर देखने को मिली है। तब स्टेन अपने करियर के प्रचंड फॉर्म में थे और विराट कोहली एक युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज थे। आज दूसरी तरफ
डेल स्टेन और विराट कोहली के बीच कई बार मैदान पर एक अलग तरह की वॉर देखने को मिली है। तब स्टेन अपने करियर के प्रचंड फॉर्म में थे और विराट कोहली एक युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज थे। आज दूसरी तरफ स्टेन का करियर लगभग खत्म है और कोहली इस जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज।
इसी बीच साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने यह खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले उन्होंने संजय मांजरेकर से बातचीत करते हुए कहा," आपको विराट के साथ माइंड-गेम खेलना पड़ेगा। मैं उनके लिए किसी को शॉर्ट-लेग पर रखूंगा। मैं उन्हें यह दिखाएं कि मैं उनकी ओर तेजी से एक गेंद फेंकूंगा। मैं कोशिश करूँगा कि वो Pull करने की कोशिश करें, क्योंकि वो उनका गेम B है।"
Trending
स्टेन ने आगे बात करते हुए कहा कि विराट कोहली फिर भी उस शॉट को बहुत अच्छा खेलते हैं। लेकिन फिर भी स्टेन उन्हें यह सोचने पर मजबूर करेंगे कि वो उन्हें कहा गेंदबाजी करने वाले है। स्टेन ने कहा कि उन्हें गेंद को स्विंग करना पसंद है, गेंद को घूमाना पसंद है। उन्होंने कहा कि विराट को आउट करने के लिए एलबीडब्ल्यू, बोल्ड और कैच आउट करने के तरीके को देखना चाहिए।
स्टेन ने ये भी कहा कि शुरुआत की 20 गेंदों में किसी भी बल्लेबाज का पैर नहीं घूमता। ना ही उनकी आंखे जमे होती है और उसने पिच को नहीं पढ़ा होता है। इसलिए वो कभी दिखाएंगे नहीं कि वो शॉर्ट गेंद करने वाले हैं लेकिन वो उन्हें लगातार 6 गेंद फुल लेंथ की ही देंगे।