OMG: कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने निकाली भड़ास, कहा कभी नहीं बन सकता महान खिला़ड़ी
6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हर कोई कोहली के लेकर बयान देता आ रहा है कि कोहली वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अब इस बहस में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोटिंग भी शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा के
6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हर कोई कोहली के लेकर बयान देता आ रहा है कि कोहली वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अब इस बहस में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोटिंग भी शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
पोटिंग ने कहा कि अभी वो वक्त नहीं आया है जब आप ये कह दें कि कोहली ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, क्योंकि वर्तमान में कोहली के अलावा स्टीव स्मिथ, विलियमसन और जो रूट कमाल का खेल दिखा रहे हैं। मुझे इन चारों की बल्लेबाजी काफी पसंद है। Virat Kohli बाहर हुए टीम से, इस कारणवश नहीं खेल पाएगें अगला टूर्नामेंट...
Trending
लेकिन एक बात जो कोहली को इन सभी बल्लेबाजों से अलग करती है वो है उम्र का फासला, कोहली अभी केवल 27 साल के हैं और उनके पास क्रिकेट में कई रिकॉर्ड को पाने का मौका होगा। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
वनडे क्रिकेट में कोहली कमाल के हैं लकिन समय के साथ यदि कोहली को महान बल्लेबाज बनना है तो टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को साबित करना होगा। PHOTOS: काफी हॉट है अशोक डिंडा की हॉट वाइफ श्रेयसी रुद्र, देखिए तस्वीरें
इसके अलावा पोटिंग ने कोहली के बारे में कहा कि स्मिथ और विलियमसन भी शानदार खेल दिखा रहे हैं और कोहली के बराबर अपना जौहर दिखा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली नहीं यह भारतीय बनाएगा तीहरा शतक, महान दिग्गज ने दिया बयान
रिकॉर्ड की बात की जाए तो कोहली ने कुल 37 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं तो वहीं रूट के पास 18 इंटरनेशनल शतक, स्मिथ के पास 20 शतक और साथ ही विलियमसन के नाम इस समय 21 इंटरनेशनल शतक है। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा
वनडे में कोहली ने इन सभी खिलाड़ियों से ज्यादा मैच खेले हैं लेकिन टेस्ट मैच में कोहली को ये सभी खिलाड़ी बराबर का टक्कर दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर और कोहली की तुलना पर पोटिंग ने कहा कि इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों की तुलना करना बईमानी और जल्दबाजी है। पोटिंग ने कहा कि कोहली अभी काफी युवा है, समय के साथ फॉर्म में भी बदलाव आता है। यदि कोहली को चोट लगे तो हो सकता है कोहली आगे ना खेल पाए। सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं और अभी कोहली 45 टेस्ट मैच के आस- पास हैं। PHOTOS: बला की खूबसूरत है शिखर धवन की हॉट वाइफ, देखकर दंग रह जाएंगे
सचिन से कोहली की तुलना बिल्कुल ही नहीं है।