Advertisement
Advertisement
Advertisement

खराब फॉर्म से गुजर रहे गिल और अय्यर होंगे टीम से बाहर? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने किया खुलासा

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का समर्थन किया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap January 31, 2024 • 19:51 PM
खराब फॉर्म से गुजर रहे गिल और अय्यर होंगे टीम से बाहर? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने किया खुलासा
खराब फॉर्म से गुजर रहे गिल और अय्यर होंगे टीम से बाहर? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने किया खुलासा (Image Source: Google)
Advertisement

शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम है रहे है। ऐसे में उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वहीं उनके टीम में खड़े होने पर सवाल उठ रहे है। इस बीच बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है। 

विक्रम राठौर ने कहा कि, "उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं है, वे दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। लोग खराब फॉर्म, खराब दौर से गुजरते हैं जहां आप उतने रन नहीं बना पाते जितना आप चाहते हैं। हम यह देख रहे हैं कि वे कैसी तैयारी कर रहे हैं और उनकी मानसिकता कैसी है। वे वास्तव में अच्छी तैयारी कर रहे हैं, वे नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, अच्छी बातचीत और सही बातचीत कर रहे हैं, मेरा मानना ​​है कि बस समय की बात है, इन दोनों से एक बड़ा प्रदर्शन आएगा।"

Trending


आपको बता दे कि अय्यर ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 131 रन ही बना सके हैं। वहीं गिल के नाम 10 पारियों में में 160 रन हैं। दोनों अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं। ऐसे में शानदार फॉर्म में रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत को पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल हो गए थे। इस वजह से टीम में सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया था। 

Also Read: Live Score

दूसरे टेस्ट बनाम इंग्लैंड के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।


Cricket Scorecard

Advertisement