IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत आज से लखनऊ के मैदान पर हो चुकी है। लखनऊ में भारी बारिश के कारण मैच की शुरुआत में देरी हुई। भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद, भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर मुरली कार्तिक अपडेट दे रहे थे तब भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर फ्रेम में चले आए और मजेदार हरकरत की।
दीपक चाहर से अनजान मुरली कार्तिक मैच से जुड़ी अपडेट दे रहे थे लेकिन, उनके पीछ आकर दीपक चाहर चुपचाप खड़े हो गए और दोनों हाथ बांधे कैमरे के पीछे पोज देते हुए नजर आए। दीपक चाहर को ऐसा करता देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बता दें कि दीपक चाहर लंबे टाइम बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दीपक चाहर स्टेंडबाय खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि दीपक चाहर को शायद टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्कवॉड में जगह मिल जाए।
Deepak Chahar pic.twitter.com/zu0wlC76qd
— The Game Changer (@TheGame_26) October 6, 2022