2nd Test: भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट को बनाया टी-20, पहले 16 ओवर में ठोक डाले 138 रन बनाकर बांग्लादे (Image Source: BCCI)
India vs Bangladesh 2nd Test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 95 रन पीछे हैं।
दूसरे सत्र के अंत पर शुभमन गिल 37 रन और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम की शुरूआत तूफानी रही और यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 3 ओवर में ही 50 रन बना डाले, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके बाद भारत ने 10.2 ओवर में 100 रन पूरे कर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं रोहित ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए जिसमे 3 छक्के और 1 चौका जड़ा।