Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात,ये बना मैन ऑफ द मैच

ऑकलैंड, 24 जनवरी| केएल राहुल और मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को छह विकेट के से हराकर

Advertisement
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 24, 2020 • 05:35 PM

ऑकलैंड, 24 जनवरी| केएल राहुल और मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को छह विकेट के से हराकर अपने इस लम्बे दौरे का शानदार आगाज किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (नाबाद 54), कोलिन मुनरो (59) और केन विलियम्सन (51) की बेहतरीन पारियों के कारण 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को भारत ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 24, 2020 • 05:35 PM

राहुल ने 27 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। लेकिन जब ये दोनों आउट हो गए तब भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अय्यर ने ली और 29 गेंदों पर पांच चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से तेज तर्रार नाबाद 58 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

Trending

इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यह भारत की टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वो श्रीलंका और विंडीज को इससे ज्यादा रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए हरा चुकी है।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारत को दूसरे ओवर ही बड़ा झटका लग गया। उप-कप्तान रोहित शर्मा (7) को मिशेल सैंटनर ने टेलर की मदद से पवेलियन में बैठा दिया।

यहां से राहुल और कप्तान कोहली ने भारतीय पारी को संभाला और जीत की रेस में बनाए रखा। अर्धशतक पूरा करने के बाद राहुल 115 के कुल स्कोर पर ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में टिम साउदी द्वार लपके गए। साउदी ने राहुल का बेहतरीन कैच लपका।

साउदी से एक कदम आगे जाते हुए मार्टिन गुप्टिल ने डीप मिडविकेट पर कोहली का लाजवाब कैच लपक किवी टीम को राहत दी। कोहली पांच रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदें खेलीं जिनमें से तीन पर चौके और एक पर छक्का लगाया।

शिवम दुबे ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए लेकिन अपने तूफानी अंदाज को और आगे ले जा पाते उससे पहले सोढ़ी का शिकार हो गए।

किवी टीम को यहां से जीत की उम्मीद जगी लेकिन अय्यर ने उन पर पानी फेर दिया। अय्यर के साथ मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर भारत के सामने 204 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

गुप्टिल और मुनरो ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। पहला विकेट आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा जब दुबे ने गुप्टिल को रोहित के हाथों कैच कराया। गुप्टिल ने 19 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद मुनरो ने कप्तान के साथ पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। मुनरो ने अर्धशतक पूरा किया और 116 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। मुनरो ने 42 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। मुनरो का विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिया।

कोलिन डी ग्रैंडहोम (0) को 117 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया। अब कप्तान का साथ देने टेलर आए और दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया। 178 के कुल योग पर केन आउट हुए। केन ने 26 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए।

केन का स्थान लेने आए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफेर्ट (1) को जसप्रीत बुमराह ने सस्ते में पवेलियन लौटाया लेकिन टेलर एक छोर पर जोरदार बल्लेबाजी करते रहे। टेलर ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। टेलर ने अपनी नाबाद पारी में 27 गेंदों का सामना कर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। मिशेल सैंटनर दो रनों पर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से चहल, बुमराह, शिवम, शार्दूल और जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की। मोहम्मद शमी और शिवम काफी महंगे साबित हुए। शमी ने चार ओवर में 53 रन खर्च किए जबकि शिवम ने तीन ओवर में 44 रन दिए। 
 

Advertisement

Advertisement