IND vs SL T20I: 4 घातक ऑलराउंडर्स के साथ श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी Best Playing XI (Indian Team)
India Best Playing XI For T20I Series Against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि टी20 सीरीज के लिए इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बार फिर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल इंडियन टीम के लिए ओपनिंग करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ने खूब भरोसा जताया है। आलम ये है कि जहां एक तरफ यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाली टीम में शामिल थे, वहीं शुभमन गिल को अब टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। ऐसे में ये साफ है कि ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय के लिए साथ में ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।