भारत की पारी 249 पर खत्म, श्रेयस-पंड्या ने संभाली कमान लेकिन मैट हेनरी का कहर! (Image Source: X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं, और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। हालांकि, शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन श्रेयस अय्यर (79) और हार्दिक पंड्या (44) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
मैट हेनरी का जलवा, भारत के टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और ये फैसला सही साबित हुआ। भारतीय ओपनर्स मैदान पर टिक ही नहीं पाए।
- शुभमन गिल (2 रन, 7 गेंद) – पावरप्ले के तीसरे ओवर में ही मैट हेनरी ने उन्हें LBW कर चलता किया।
- रोहित शर्मा (15 रन, 17 गेंद) – कप्तान रोहित भी कुछ खास नहीं कर पाए और काइल जेमीसन की गेंद पर कैच थमा बैठे।
- विराट कोहली (11 रन, 14 गेंद) – ग्लेन फिलिप्स के जबरदस्त कैच का शिकार बने और मैट हेनरी की दूसरी सफलता बने।
- 7 ओवर के अंदर ही भारत ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए और संकट में नजर आने लगी।
श्रेयस-पटेल की साझेदारी ने बचाई लाज
इसके बाद श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई और टीम को वापसी दिलाई। हालांकि, अक्षर अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर रचिन रवींद्र का शिकार हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 79 रन पर आउट हो गए।