India ODI Squad For Series Against South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार, 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम के कैप्टन के तौर पर चुना गया है।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं हैं हिस्सा: भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं। गिल गर्दन में चोट के कारण बाहर हैं, जो कि उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर पेट में लगी चोट से उबर रहे हैं, जो कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी।
केएल राहुल बने नए कप्तान: शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में 33 वर्षीय केएल राहुल को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो कि देश के लिए 88 वनडे में लगभग 38 की औसत से 3092 रन ठोक चुके हैं। जान लें कि केएल ने 12 वनडे इंटरनेशनल में टीम की कैप्टेंसी की है जिसमें से टीम ने 8 मैच जीते। इसके अलावा उनके पास 66 टेस्ट और 72 टी20 इंटरनेशनल का भी अनुभव है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो कि कैप्टेंसी में केएल राहुल की मदद करेंगे।