Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ एक मात्र टी- 20 के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव, यह दिग्गज बाहर

5 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)> टेस्ट और वनडे में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर भारत की टीम अब एक मात्र टी- 20 मैच खेलने के लिए 6 सितंबर को मैदान पर होगी। एक तरफ जहां शिखर धवन भारत लौट गए हैं

Advertisement
श्रीलंका बनाम भारत
श्रीलंका बनाम भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2017 • 06:05 PM

5 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)> टेस्ट और वनडे में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर भारत की टीम अब एक मात्र टी- 20 मैच खेलने के लिए 6 सितंबर को मैदान पर होगी। एक तरफ जहां शिखर धवन भारत लौट गए हैं तो कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन टी- 20 के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी है। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2017 • 06:05 PM

अब देखना काफी दिलचस्प है कि टी- 20 में भारत की टीम का प्लेइंग इलेवन क्या होने वाला है। आगे क्लिक करके देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

Trending

 

रोहित शर्मा के साथ टी- 20 में केएल राहुल या फिर रहाणे ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। यदि केएल राहुल टीम में शामिल होते हैं तो रहाणे का पत्ता कटेगा। इसके अलावा यदि रहाणे टी-20 में शामिल होते हैं तो कोहली रहाणे को ओपनिंग की जिम्मेदारी देगें। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

आखिरी वनडे में भी रहाणे को कोहली ने ओपनिंग की जिम्मेदारी दी थी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कोहली केएल राहुल और रहाणे में से किसे रोहित शर्मा का पार्टनर टी- 20 में बनाएगें।

 

विराट कोहली (कप्तान)
कप्तान के तौर पर कोहली शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। टी-20 में भी कोहली अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगें। विराट कोहली टी- 20 में भी शानदार खेल दिखाते हैं ऐेसे श्रीलंका के खिलाफ एक मात्र टी-20 में फैन्स विराट के बल्ले से धमाका देखने की उम्मीद कर रहे होगें। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

 

 

मनीष पांडे
मनीष पांडे ने चौथे और पांचवें वनडे में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। कोहली मनीष पांडे को नंबर 4 पर खेलने भेज सकते हैं। मनीष पांडे ने आईपीएल 2017 में 14 मैच खेलकर 396 रन बनाए थे। हालांकि इंटरनेशनल टी- 20 में पांडे को केवल 8 मैच खेलने का मौका मिला है। लेकिन पांडे एक शानदार खिलाड़ी हैं ऐसे में उम्मीद है कि एक मात्र टी- 20 में पांडे को मौका मिलेगा। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

 

 

केदार जाधव
केदार जाधव को भी टी- 20 में मौका मिलने वाला है। केदार जाधव कोहली के लिए एक अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका निभा सकने में समर्थ हैं। वैसे जाधव के नाम अभी तक केवल 6 इंटरनेशनल टी- 20 खेलने का अनुभव है। लेकिन आईपीएल 2017 में जाधव ने 13 मैच में 22 की औसत के साथ 267 रन बनाए थे। केदार जाधव को टीम में रखने का सीधा सा मतलब ये हो सकता है कि उनकी गेंदबाजी का इस्तमाल बीच के ओवरों में किया जा सके। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

 

 

हार्दिक पांड्या
पांड्या का भी खेलना बिल्कुल तय है। हार्दिक पांड्या टी- 20 में कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। पांड्या आईपीएल 2017 में अपना यह रूप दिखा चुके हैं। ऐसे में पांड्या का खेला जाना तय है। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

 

 

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मिलेगा मौका

टी-20 में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का खेलना बिल्कुल तय है। दोनों टी- 20 में भारत के लिए स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

 

 

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी फिर से करेगी कमाल
वनडे सीरीज में बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की है। ऐसे में एक मात्र टी- 20 में इस जोड़ी से भारत के कप्तान कोहली को काफी उम्मीद होगी। भारत के लिए दोनों तेज गेंदबाज शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

Advertisement

TAGS
Advertisement