कोलंबो, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| कप्तान हरमनप्रीत कौर की अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। पी सारा ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत को अंतिम ओवर में नौ रनों की जरूरत थी। ओवर की पहली गेंद पर पूनम यादव के रन आउट होने और अगली तीन गेंदों पर एक भी रन न बनने के कारण भारत को दो गेंदों में आठ रनों की दरकार थी। हरमनप्रीत ने पांचवीं गेंद पर छक्का और अंतिम गेंद पर तेजी से दो रन लेकर भारत के हिस्से रोमांचक जीत डाली।
यह भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने सात फरवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में होबार्ट में पांच विकेट के नुकसान पर 234 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में भारत के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।