Advertisement
Advertisement
Advertisement

जोस हाजलेवुड का ऐलान, धर्मशाला टेस्ट मैच में ऐसा हुआ को भारत को मिलेगी करारी हार

धर्मशाला, 23 मार्च| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड चाहते हैं कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के चौथे और आखिरी निर्णायक टेस्ट की मेजबानी करने वाले धर्मशाला स्टेडियम की पिच ऐसी हो जिस पर मैच

Advertisement
जोस हाजलेवुड, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
जोस हाजलेवुड, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2017 • 05:08 PM

धर्मशाला, 23 मार्च| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड चाहते हैं कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के चौथे और आखिरी निर्णायक टेस्ट की मेजबानी करने वाले धर्मशाला स्टेडियम की पिच ऐसी हो जिस पर मैच का परिणाम निकल सके। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के लिए शनिवार से शुरू होने वाले टेस्ट निर्णायक होगा। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हाजलेवुड के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि धर्मशाला की विकेट मैच का परिणाम तय करेगी। उन्हें जीत की जरूरत है तो वह ऐसी विकेट बनाएंगे जिस पर वे मैच का नतीजा हासिल कर सकें। दबाव निश्चित तौर पर उन पर (भारत) है। हम ड्रॉ करा सकते हैं लेकिन हमारी कोशिश जीतने की होगी। हम इसे 2-1 से जीतना चाहेंगे और भारत में जीत हासिल करना दुर्लभ होता है।" बांग्लादेश ऐसा कर पाई तो श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2019 में सीधे तौर पर नहीं कर पाएगी क्वालीफाई

मीडिया में फैली खबरों के मुताबिक धर्मशाला की विकेट तेज गेंदबाजों की मददगार हो सकती है जिस पर घास रहने की उम्मीद है। हाजलेवुड ने कहा, "मैं तेज और उछाल भरी पिच देखना पसंद करूंगा। लेकिन यही उन्होंने पुणे में कहा था जो हमें वहां मिली नहीं। मुझे लगता है कि रांची में जिस तरह उन्होंने पैट कमिंस को गेंदबाजी करते हुए देखा था, उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि वह वहां से तेज पिच बनाएंगे। ऐसा होता है तो हमें लगेगा की हम घर में खेल रहे हैं।"

पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई थीं। हाजलेवुड ने उस मैच को याद करते हुए कहा, "हमने लगभग 12 महीने पहले यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। उस मैच में यह विकेट अच्छी स्पिन ले रही थी। वह इसे वैसा बना सकते हैं जैसा चाहते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2017 • 05:08 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement