Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिडनी वनडे में धोनी और रोहित शर्मा की दिख रही है 'यारी', दोनों मिलकर कर रहे हैं कमाल

12 जनवरी। सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 288 रन बनाए जिसके जबाव में शुरूआत में भारत के 3 विकेट केवल 4 रन पर गिर गए  थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और धोनी ने संघर्ष दिखाते हउए 100 रन से ज्यादा

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 12, 2019 • 14:20 PM
सिडनी वनडे में धोनी और रोहित शर्मा की दिख रही है 'यारी', दोनों मिलकर कर रहे हैं कमाल Images
सिडनी वनडे में धोनी और रोहित शर्मा की दिख रही है 'यारी', दोनों मिलकर कर रहे हैं कमाल Images (Twitter)
Advertisement

12 जनवरी। सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 288 रन बनाए जिसके जबाव में शुरूआत में भारत के 3 विकेट केवल 4 रन पर गिर गए  थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और धोनी ने संघर्ष दिखाते हउए 100 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप चौथे विकेट के लिए कर चुके हैं।

एक तरफ रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 38वां अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर धोनी 68वां अर्धशतक जमाकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा रहे हैं।

Trending


आपको बता दें कि धोनी ने 14 पारियों के बाद वनडे में अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। आखिरी बार धोनी ने अर्धशतक 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला वनडे में जमाया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS MS Dhoni