AUS VS IND: 'रवि शास्त्री कह रहे होंगे एक बोतल वोडका काम मेरा रोज का', भारत की शर्मनाक हार पर बन रहे हैं मजेदार मीम
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन मजबूत स्थिति में होने के बावजूद
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन मजबूत स्थिति में होने के बावजूद तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
टीम इंडिया को मिली इस करारी हार पर ट्विटर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर मीम शेयर करते हुए लिखा, 'इस वक्त रवि शास्त्री कह रहे होंगे एक बोतल वोडका काम मेरा रोजका।' वहीं एक दूसरे यूजर ने आज के मैच से महाभारत को जोड़कर एक मजेदार मीम शेयर किया है।
Trending
एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी लेकिन तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गई और महज 36 रन ही बना सकी। इस मैच के दौरान भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के आकड़े तक नहीं पहुंच सका था।
#INDvsAUSTest #Dhoni Be A Coach And Save India @SaakshiSRawat
— @ηαтισηαℓιѕт ¢α (@RomeoNeuton) December 19, 2020
Mean While Ravi Shastri Sayin Ek Bottle Vodka Kaam Mera Rozka pic.twitter.com/HNIuPxEz6h
#INDvsAUSTest
Indian batsmen to aus bowlers in 2nd innings : pic.twitter.com/TQlXai3W7Y— Muskurahat(@__Muskurahat__) December 19, 2020#INDvsAUSTest
— Yogesh Taru(@YogeshTaru8) December 19, 2020
Indians right now:- pic.twitter.com/dL1va7o0q9I m literally gonna cry. #INDvsAUSTest pic.twitter.com/Af7ahKmvp4
— Atul Gaurav (@keep_it_sober) December 19, 2020#INDvsAUSTest
— THE | Epic Blogger | (@Kush_official_) December 19, 2020
Indian batsmen to Cummins and Halewood in 2nd inning be like - pic.twitter.com/S8qhtWFjh7पहली पारी में 53 रन की लीड के चलते ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए महज 90 रनों की जरूरत थी जिसे कंगारूओं ने बिना किसी दिक्कत के 8 विकेट से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से दूसरी पारी में जॉश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।