Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्टी

हैदराबाद, 8 फरवरी । आईसीसी का 'फ्यूचर टूर प्रोग्राम' अस्तित्व में आने के करीब 15 वर्ष बाद भारत पहली बार बांग्लादेश के साथ घरेलू धरती पर कोई अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय मैच खेलने जा रहा है। गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्ट
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्ट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2017 • 06:51 PM

हैदराबाद, 8 फरवरी । आईसीसी का 'फ्यूचर टूर प्रोग्राम' अस्तित्व में आने के करीब 15 वर्ष बाद भारत पहली बार बांग्लादेश के साथ घरेलू धरती पर कोई अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय मैच खेलने जा रहा है। गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश टेस्ट नंबर-1 भारत से भिड़ेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2017 • 06:51 PM

राहुल द्रविड़ की टीम को नहीं मिल पा रहा है डिनर, हो रहा है ऐसा बुरा बर्ताव

Trending

बीते एक साल से अविजित चल रही भारतीय टेस्ट टीम इस मैच में अपने मौजूदा फॉर्म को कायम रखते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबे को और मजबूत करना चाहेगी।

वहीं बांग्लादेश हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा कर आई है। लेकिन उससे पहले बांग्लादेश ने घरेलू धरती पर कई बड़ी टीमों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। भारत की परिस्थितियां बांग्लादेश से ज्यादा अलग नहीं हैं और भारतीय टीम की ही तरह बांग्लादेश भी स्पिन के अनुकूल पिचों पर अच्छा खेलती है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी तोडेगी ये खास रिकॉर्ड

ऐसे में भारत के लिए यह मैच कहीं से आसान नहीं होने वाला। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती करने से बचेंगे।

ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलेगी लोकेश राहुल और मुरली विजय को.. अभिनव मुकुंद को करना होगा इंतजार..

 


लोकेश राहुल:  

टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल शानदार बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट में निखर कर सामने आती है।  के एल राहुल के लिए बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

क्योंकि बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज होने वाली है ऐसे में बड़ी सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट मैच मैच अभ्यास के तौर पर भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट मैच में 199 रन की शानदार पारी खेली थी।

 


मुरली विजय:

टेस्ट क्रिकेट में मुरली विजय भारत के लिए सबसे बेहतरीन ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हैं। विजय ने अबतक 47 टेस्ट मैच में लगभग 40 के औसत के साथ रन बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक जमा चुके विजय के पास ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ अपने फॉर्म को तलाशने का सुनहरा अवसर होगा।

हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुरली विजय ने 2 शतक जमाकर शानदार कारनमा कर दिखाया था।

विराट कोहली चाहेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ ये ओपनिंग जोड़ी भारत को शानदार शुरुआत दे। अभिनव मुकुंद को विकल्प ओपनर के तौर पर रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए भारत ए के मैच में मुकुंद कुछ कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन ओपनर के तौर पर टीम के साथ बने रहने से भारत के पास विकल्प खुल गए हैं।

तीसरे नंबर पर पुजारा संभालेगें जिम्मेदारी..

 

चेतेश्वर पुजारा:

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर पुजारा ने अपनी जगह बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज में पुजारा ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच में शतक जमाकर कमाल कर दिया। ऐसे में कप्तान कोहली पुजारा से इसी परफॉर्मेंस को दोहराने की उम्मीद कर रहे होंगे।

पुजारा ने अबतक 43 मैच में 3256 रन 49.33 की औसत के साथ मनाए हैं। पुजारा के नाम इस समय 10 शतक और 11 पचास शामिल है।

मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी कोहली पर होगी..

 


विराट कोहली (कप्तान):

कप्तान कोहली एक बार फिर इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कमाल करने की सोच रहे होगें। गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मे कोहली मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफल रहे थे। ऐसे मे क्रिकेट फैन्स एक बार फिर अपने कप्तान से कमाल की पारी देखने का इंतजार कर रहे हैं।

करूण नायर और रहाणे में से किसी एक को चुनना होगा कोहली को..

 


अजिंक्य रहाणे:

हालांकि पिछला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ रहाणे का अच्छा नहीं रहा था लेकिन कोहली और कुंबले ने बयान देकर कहा है कि राहणे एक शानदार खिलाड़ी है और उसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अच्छी बल्लेबाजी की है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणें ने 188 रन की पारी इंदौर में खेली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रहाणे को टीम में शामिल कर फॉर्म में वापस आने का मौका मिल सकता है।

करूण नायर होगें बाहर

 


करूण नायर:

करुण नायर टीम में बने हुए हैं, लेकिन मैदान पर उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को प्राथमिकता दी जा सकती है। वैसे नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मे तीहरा शतक जमाकर इतिहास लिख दिया था।

कोहली एंड कंपनी के लिए यह निर्णय लेना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

हार्दिक पांड्या, अश्विन और जडेजा निभाएगें ऑलराउंडर की भूमिका:

 


अश्विन:

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अश्विन बड़े मैच विनर हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने में सिर्फ 2 विकेट के फासले पर खड़े हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन अहम और मैच जीताऊ साबित हो सकते हैं।

 


हार्दिक पांड्या:

हार्दिक पांड्या भी हाल की सीरीज में टेस्ट टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इस बार लग रहा है उन्हें टेस्ट पदार्पण का मौका मिल जाएगा।

क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि पांड्या भी टेस्ट क्रिकेट का अनुभव कर ले ताकि आने वाले सीरीज में वो टेस्ट क्रिकेट के माहौल से अवगत हो।

रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की वापसी:

 


रिद्धिमान साहा: चोट से वापसी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा फिर से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। साहा को पार्थिव पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैच के बाद चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था।

हालांकि पटेल ने साहा की जगह टीम में वापसी करते हुए अच्छा खेल दिखाया था लेकिन टीम मैनेंजमेंट ने आने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज से पहले साहा को टीम में शामिल कर बोल्ड फैसला लिया है।

साहा के नाम इस समय टेस्ट क्रिकेट में 20 मैच में 733 रन है जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा रचेगें फिर से इतिहास

 


रवींद्र जडेजा:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे जडेजा ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। खासकर अपनी गेंदबाजी से जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे कमाल का खेल दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ चैन्नई में हुए आखिरी टेस्ट मैच में जडेजा ने पूरे 10 विकेट चटकाए थे। जिसे वो मैच का हीरो बनकर उभरे थे। 

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन और जडेजा की जोड़ी कमाल की बन गई है जिससे हर विराधी टीम डरने लगा है।

जयंत यादव करेगें वापसी...

 


जयंत यादव:

जयंत अंतिम एकादश में नजर आते हैं। भारतीय स्पिन पिचों को देखते हुए जयंत यादव एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो पांड्या को बाहर होना पड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सीरीज में जयंत यादव ने ऑल राउंड खेल दिखाया था ऐसे में देखना होगा कि पांचवें गेंदबाज के तौर पर पांड्या और जयंत में से किसे टीम में जगह मिलती है।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा, भुवनेशवर और उमेश यादव पर होगी..

 


उमेश यादव:

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उमेश यादव ने भारतीय तेज गेंदबाजी  भूमिका बखुबी निभाई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी- 20 में उमेश यादव को आराम दिया गया था। अब बांग्लादेश के खिलाफ उमेश यादव फ्रेश होकर टीम में लौट रहे हैं।

इशांत शर्मा या फिर भुवनेश्वर कुमार किसी एक को मिलेगा मौका

 


इशांत शर्मा या फिर भुवनेश्वर कुमार: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं।

देखना होगा कि अंतिम ग्यारह में किस तेज गेंदबाज को मौका मिलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले दोनों गेंदबाजों के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है।

Advertisement

TAGS
Advertisement