India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया के दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
हालांकि, बाद में टीम इंडिया ने एक के बाद एक विकेट खोए। वहीं जब हर्षल पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे तब मजेदार घटना घटी। लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा फेंके जा रहे 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर फॉर्म में नजर आ रहे हर्षल पटेल ने बाहर जा रही गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश की। हर्षल पटेल ऐसा करने में कामयाब ना हो सके।
वहीं गेंद मिस करने के बाद हर्षल पटेल बिना गेंदबाज या फिर विकेटकीपर के अपील के पवेलियन की दिशा में जाने लगते हैं। हर्षल पटेल को ऐसा करता देखकर गेंदबाज और फील्डिंग टीम समेत कमेंटेटर भी हैरान हो जाते हैं कि आखिरकार हर्षल पटेल बिना अपील के पवेलियन क्यों जा रहे हैं। बाद में रिप्ले देखने पर पता चलता है कि हर्षल पटेल हिटविकेट आउट हो गए थे। इस वजह से उन्होंने पवेलियन लौटने का फैसला किया।
— Simran (@CowCorner9) November 21, 2021