Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 28/2

मोहाली (CRICKETNMORE) । टी-ट्वंटी औऱ वन डे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच के जरिए वापसी करने की कोशिश करेगी। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे पहले टेस्ट

Advertisement
India Vs South Africa 1st Test Day 1 Score
India Vs South Africa 1st Test Day 1 Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2015 • 05:44 PM

मोहाली (CRICKETNMORE) । टी-ट्वंटी औऱ वन डे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच के जरिए वापसी करने की कोशिश करेगी। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2015 • 05:44 PM

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें पांच गेंदबाजों के साथ उतरी है। साउथ अफ्रीकी टीम में मॉर्ने मॉर्केल की जगह कागिसो रबाडा को शामिल किया गया है जो डैब्यू कर रहे हैं। 

Trending


लाइव स्कोर,पहला टेस्ट : भारत बनाम साउथ अफ्रीका


टॉस: विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

स्थान: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली।

भारत पहली पारी: 

भारत ने 2.95 के औसत से रन बटोरे। भारत की ओर से मुरली विजय ने सबसे अधिक 75 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 38 तथा चेतेश्वर पुजारा ने 31 रनों की पारी खेली। छह बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पीसीए मैदान पर ही अपने करियर का आगाज करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज शतक लगाने वाले शिखर धवन शून्य के कुल योग पर वेरनान फिलेंडर की गेंद पर हाशिम अमला के हाथों स्लिप में लपके गए। 

इसके बाद पुजारा और विजय ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। यह जोड़ी अच्छा खेल रही थी लेकिन एल्गर ने पुजारा को पगबाधा आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। पुजारा ने 66 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। पुजारा का विकेट 63 के कुल योग पर गिरा। उनका स्थान लेने आए कप्तान विराट कोहली (1) अपने जन्मदिन को खास नहीं बना सके और चार गेंदों का सामना कर अपना पहला टेस्ट खेल रहे कागिसो राबाडा की गेंद पर एल्गर के हाथों कैच हुए।

कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (15) ने विजय के साथ 37 रनों की साझेदारी की। रहाणे 102 के कुल योग पर एल्गर की गेंद पर अमला के हाथों लपके गए।  रहाणे की विदाई के तुरंत बाद रिद्धिमान साहा (0) को एल्गर ने खाता नहीं खोलने दिया। यह विकेट भी 102 के कुल योग पर गिरा। 

एक छोर पर विजय जमे हुए थे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। ऐसे में विजय को एक अदद साथी की तलाश थी। जडेजा ने विकेट पर आकर इसके संकेत दिए। दोनों ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और स्कोर को 140 रनों तक पहुंचाया। यह साझेदारी अच्छा रूप ले रही थी लेकिन इसी बीच विजय ने अपना संयम खोया और साइमन हार्मर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

विजय ने 136 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए। उनका स्थान लेने आए मिश्रा ने टिकने की कोशिश की लेकिन एल्गर ने उन्हें 154 के कुल योग पर चलता किया। इसके बाद जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 20) ने आठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इन दोनों में से जडेजा ने पहले संयम खोया और 196 के कुल योग पर फिलेंडर का शिकार बने। जडेजा ने 92 गेंदों पर चार चौके लगाए।

यह विकेट गिरने के बाद इमरान ताहिर ने 201 के कुल योग पर उमेश यादव (5) और वरुण एरॉन (0) को चलता कर भारत की पारी समाप्त की। साउथ अफ्रीका की ओर से एल्गर के अलावा फिलेंडर और ताहिर को दो-दो विकेट मिले। राबाडा और हार्मर ने भी एक-एक सफलता पाई।

साउथ अफ्रीका (दूसरी पारी): पहले दिन का खेल खत्म होने तक) भारत ने अपने स्पिनरों की मदद से मेहमान टीम की पहली पारी में भी दो विकेट झटक लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दो विकेट पर 28 रन बनाए हैं। वह पहली पारी की तुलना में अभी भी 173 रन पीछे है। स्टम्प्स तक डीन एल्गर 13 और कप्तान हाशिम अमला 9 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

 


टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, वरुण आरोन

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर, स्टेन  वान जिल, हाशिम अमला (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, डेन विलास (विकेटकीपर), वेर्नोन फिलेंडर, डेल स्टेन, साइमन हार्मर, इमरान ताहिर, कागिसो रबाडा.

 

Advertisement

TAGS
Advertisement