Advertisement

भारत ने साउथ अफ्रीका को 22 रन से हराया,सीरीज 1-1 से बराबर

14 ऑक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है।  स्कोर कॉर्ड: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टॉस – भारत के कप्तान धोनी ने

Advertisement
India vs South Africa 2nd ODI match live Score
India vs South Africa 2nd ODI match live Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2015 • 01:00 PM

14 ऑक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2015 • 01:00 PM

 स्कोर कॉर्ड: भारत बनाम साउथ अफ्रीका

Trending


टॉस – भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

भारत: भारत को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार 92 रन की पारी के बदौलत भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बना सकी। धोनी के अलावा औऱ कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैदान पर जम नहीं सका। धोनी ने अपने वनडे करियर का 60वां हाफ सेंचुरी बनाया औऱ अंत कर आउट नहीं हुए। आज के मैच में रोहित शर्मा सहित कोहली भी कोई कमाल नहीं कर पाए। अजिंक्या रहाने ने 51 रन की पारी खेली।​ साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में डेल स्टेन ने 3 विकेट , मोर्ने मोर्कल ने 2 विकेट, इमरान ताहिर ने 2 विकेट तो साथ ही कगिसो रबादा ने 1 विकेट झटके। 

साउथ अफ्रीका:  248 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत औसत ही रही औऱ 40 रन के योग पर हाशिम अमला को अक्षर पटेल ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पहला विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क (34) औऱ फाफ डु प्लेस्सिस (51) रन की बदौलत स्कोर को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे लेकिन स्पिनर हरभजन सिंह और अक्षर पटेल ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर  भारत को मैच में वापस ला दिया। आज के मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ए बी डिविलियर्स 19 रन ही बना सके तो  डुमिनी 36 रन की पारी खेल पाए। भारत के तरफ से गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट तो वहीं अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। इसके साथ ही भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे हरभजन सिंह ने भी आज के मैच में जौहर दिखाया औऱ 2 विकेट झटके। 

मैच रिजल्ट: भारत 22 रन से जीता

मैन ऑफ द मैच –  एम एस धोनी(भारत)

सीरीज रिजल्ट- 5 मैचों की वनडे  सीरीज 1-1 से बराबरी पर

टर्निंग पॉइंट:  33वें ओवर में मोहित शर्मा के द्वारा साउथ अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स का विकेट लेना मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। जिस वक्त डिविलियर्स आउट हुए उस समय साउथ अफ्रीकी को जीत के लिए 102 गेंद पर 81 रन की दरकार थी औऱ 5 विकेट हाथ में थे।

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा , शिखर धवन , अजिंक्या रहाने , विराट कोहली , एम एस धोनी (विकेटकीपर)(कप्तान) , सुरेश रैना , अक्षर पटेल , हरभजन सिंह , भुवनेश्वर कुमार , मोहित शर्मा , उमेश यादव

साउथ अफ्रीका:कुइंटन दे कोक्क (विकेटकीपर) , हाशिम अमला , फाफ डु प्लेस्सिस , ए बी डिविलियर्स (कप्तान) , जीन पॉल डुमिनी , डेविड मिलर, फरहान बेहारदिन , डेल स्टेन , कगिसो रबादा , मोर्ने मोर्कल , इमरान ताहिर

Advertisement

TAGS
Advertisement