India Women vs South Africa Women Match Preview ()
लिसेस्टर, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| महिला वर्ल्ड कप में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम अपने पांचवें मैच में आज मजबूत टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज की नजरें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने पर होंगी, जिससे वह सिर्फ 34 रन दूर हैं।
भारत इस मैच में तेज गेंदबाज शिखा पांडे को मौका दे सकता है जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वहीं उसे साउथ अफ्रीका की पेस बैट्री के सामने सतर्कता बरतनी होगी।
भारतीय टीम इस समय एक यूनिट की तरह खेल रही है। शीर्ष क्रम में दीप्ती शर्मा ने पिछले मैच में वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक बनाने के साथ ही एक विकेट हासिल किया था। 19 वर्षीय दीप्ती इस समय एकता बिष्ट के साथ इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सात विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं।