अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो युवराज सिंह दोबारा एक्शन में लौटेंगे। वह कम से कम घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।युवराज ने जून 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की मंजूरी से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ काफी समय बिताया। इस दौरान उन्होंने वापसी का मन बनाया।
युवराज ने क्रिकबज से बातचीत में अपनी वापसी के प्लान की पुष्टि की।
युवराज ने कहा, “मुझे इन युवाओं के साथ समय बिताना अच्छा लगा और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात कर के मुझे एहसास हुआ कि मैं जो उन्हें बोल रहा था उसे करने में वह सक्षम हैं। मैंने उन्हें कुछ और चीजें समझाने के लिए नेट्स में बल्लेबाजी की और मैं काफी हैरान था कि लंबे समय से बल्लेबाजी ना करने के बाद भी मैं गेंद कितनी अच्छी तरह हिट कर रहा था।”