भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लिखा है कि वह पीठ में अकड़न और थकान की समस्या के चलते रेड बॉल क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं।
अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी सीरीज में इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने लखनऊ में मंगलवार (23 सितंबर) से शुरू हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से नाम वापस ले लिया था। खबरों के अनुसार चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से परामर्श के बाद अय्यर ने एक मेल के जरिये अपनी अपील को औपचारिक बनाने का फैसला किया।
इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार, अय्यर ने सिलेक्टर्स को जानकारी दी है कि वह पीठ में अकड़न की समस्या से झूझ रहे हैं औऱ फिलहाल उनका शरीर रेड बॉल क्रिकेट का भार और नहीं झेल सकता। पता चला है कि अय्यर चार दिन से अधिक मैदान पर नहीं रह सकते और इसी कारण वह तब तक ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं जब तक उनका शरीर उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलने की अनुमति नहीं देता। अय्यर ने बोर्ड को जानकारी दी वह पिछले साल खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ओवरों के बीच में ब्रेक लिया करते थे, लेकिन वह इंडिया ए के लिए और टेस्ट क्रिकेट खेलते समय ऐसा नहीं कर सकते।