टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के बीच रिलेशनशिप की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल लंबे समय से अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस बीच केएल राहुल ने ऐसा कुछ किया है जिसके बाद फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल सोनम बाजवा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। केएल राहुल ने सोनम बाजवा की उस तस्वीर पर जो कमेंट किया उसको पढ़ने के बाद यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि हो ना हो केएल राहुल और सोनम बाजवा के बीच कुछ तो चल रहा है। सोनम बाजवा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सूर्य अस्त हो रहा है और मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं।'
इस तस्वीर के साथ ही सोनम बाजवा ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की थी। इस तस्वीर पर केएल राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बस एक कॉल दूर हूं।' केएल राहुल द्वारा किया गया यह कमेंट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।
Punjab King’s Captain taking care of every Punjabi girl.
— Ramneek Singh (@BeerBug4) May 22, 2021
“Just a call away” is how leaders should be.