Advertisement

क्या इंडियन टीम जाएगी पाकिस्तान? ये है बीसीसीआई का प्लान

साल 2023 में एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान होस्ट करने वाला है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 14, 2022 • 13:33 PM
Cricket Image for क्या इंडियन टीम जाएगी पाकिस्तान? ये है बीसीसीआई का प्लान
Cricket Image for क्या इंडियन टीम जाएगी पाकिस्तान? ये है बीसीसीआई का प्लान (IND vs PAK)
Advertisement

इंडियन क्रिकेट टीम ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारत और पाकिस्तान राजनीतिक संबंध अच्छे ना होने के कारण आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। क्रिकेट फैंस को इन दोनों ही चिर प्रतिद्वंदी टीमों की भिड़ंत सिर्फ और सिर्फ बड़े टूर्नामेंट्स जैसे वर्ल्ड कप या एशिया कप में देखने को मिलती है। लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत अगले साल पाकिस्तान का दौरा कर सकती है।

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार अगले साल भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का टूर कर सकती है। साल 2023 में पड़ोसी देश पाकिस्तान एशिया कप को होस्ट करेगा, ऐसे में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेले जाने की संभावना है। यही वज़ह है इंडियन टीम को भी पाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है, लेकिन इन सब के बावजूद इस टूर पर अंतिम फैसला भारतीय सरकार के क्लीयरेंस पर ही निर्भर करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल अभी यह बीसीसीआई के एजेंडा में शामिल है।

Trending


बता दें कि साल 2023 में चार बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। अगले साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप(साउथ अफ्रीका), आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप(साउथ अफ्रीका), एशिया कप(पाकिस्तान), और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप(भारत) खेला जाएगा। एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में होगा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान होस्ट करेगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि ज्यादातर टीमों ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था, लेकिन बीते समय में हालात बदले हैं और कुछ टीमों ने आगे आकर पाकिस्तान का दौरा किया है। हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका ने पड़ोसी देश का टूर किया था। हालांकि इन सब के बावजूद क्रिकेट फैंस को यह भी याद रखना होगा कि एशिया कप टूर्नामेंट के लिए हमेशा से ही यूएई भी विकल्प के रूप में ऑप्शन रहता है।


Cricket Scorecard

Advertisement