Advertisement

BREAKING: सुरेश रैना की जगह लेने टीम में शामिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

19 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारत की टीम ने ऑल राउंड खेल दिखाकर न्यूजीलैंड को हर एक

Advertisement
BREAKING: सुरेश रैना की जगह लेने टीम में शामिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
BREAKING: सुरेश रैना की जगह लेने टीम में शामिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2016 • 08:30 PM

19 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारत की टीम ने ऑल राउंड खेल दिखाकर न्यूजीलैंड को हर एक डिपॉर्टमेंट में परास्त किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2016 • 08:30 PM

BREAING: दिल्ली वनडे में हार्दिक पांड्या करेगें ओपनिंग

दूसरे वनडे में जहां न्यूजीलैंड की टीम अपनी कमजोरियों को जानकर मैदान पर उतरेगी तो वहीं भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि अपनी जीत की लय को बरकरार रखे।

Trending

माही मार रहा है, धोनी दिखाएगें कमाल

कोटला वनडे में सुरेश रैना नहीं खेल पाएगें इसका सीधा सा मतलब ये है कि केदार जाधव को दूसरा वनडे मैच खेलने का भरपूर मौका मिलने वाला है।

सुरेश रैना की जगह हथियाना चाहेंगे केदार जाधव...

पहले वनडे में केदार जाधव ने कमाल करते हुए अपनी गेंदबाजी से पहली 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. ऐसे में यदि दूसरे वनडे  में केधार जाधव को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो उनके लिए बल्लेबाजी से खुद को साबित करने का अहम मौका होगा।

झटका: धोनी का साथी क्रिकेटर दूसरे वनडे से बाहर

जहां तक प्लेइंग इलेवन की बात है तो ऐसा प्रतित हो रहा है कि पहले वनडे की जो टीम थी उसी टीम के साथ भारत की टीम दूसरे वनडे में उतरेगी।

फॉर्म सुधारने के लिए धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना होगा..

भारत के लिए दूसरे वनडे में एक बार फिर मनीष पांडे को अपनी जगह बराबर टीम में बचाने के लिए परफॉर्मे करना होगा। धर्मशाला वनडे में पांडे ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन काफी समय बल्लेबाजी करने के बाद आउट हो गए। पहले वनडे में मनीष पांडे के पास रन बनानें का अच्छा मौका था।  मनीष पांडे दूसरे वनडे में भी चौथे नंबर पर आएगें इसके कोई शक नहीं हो तो वहीं धोनी पांचवें नंबर पर आएगें।

कोहली ने अपने कोच राजकुमार शर्मा को दिया महंगा तोहफा, कीमत जानकर हैरान रह जाएगें

हालांकि पहले वनडे से पहले धोनी ने कहा था कि वो अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं लेकिन पहले वनडे में पांच नंबर पर आकर धोनी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था।

इन दिनों वनडे क्रिकेट में धोनी का फॉर्म कोई खास नहीं है ऐसे में यदि भारत रव चेस करता है तो धोनी नंबर 4 पर आए तो इसमें कोई गुरेज की बात नहीं है।

OMG: अपने इस किताब से करेगा पाकिस्तान का यह क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में भयंकर खुलासा

धोनी मनीष पांडे से पहले बल्लेबाजी करने आएगें तो इससे धोनी को ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा जिससे वो खुद की बल्लेबाजी फॉर्म में आ सकते ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी मैच को अंत तक ले जाते हैं जिससे टीम को रन चेस करने में फायदा मिलता है।

हार्दिक पांड्या ऑरलाउंडर की भूमिका निभाएगें..

नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या का रास्ता खुला हुआ है। कुंबले ने पहले ही कह दिया है कि हार्दिक पांड्या को टीम में एक ऑल राउंडर की तरह देखते हैं । यानि पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

अमित मिश्रा से पहले अक्षर पटेल करेंगे बल्लेबाजी..

स्पिनर की बात की जाए तो अमित मिश्रा की जगह अंतिम ग्यारह में पक्की है। पहले वनडे में अमित मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 3 विकेट चटकाए थे।  अक्षर पटेल का भी खेलना तय लग रहा है। अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं ऐसे में उम्मीद है  कि कुंबले अक्षर पटेल को अंतिम ग्यारह में जगह देगें।

उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह साबित होगें भारत के श्रीनाथ और प्रसाद..

PHOTOS: युवराज सिंह की "भाभी" अकांक्षा शर्मा की ये तस्वीरें देखकर आप दिवाने हो जाएगें

रही बात तेज गेंदबाजी की तो उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा पूरी सीरीज में होगें।

रोहित शर्मा के वन डे करियर में टॉप 5 पारियां

दिल्ली वनडे के लिए भारत की संभावित टीम इस प्रकार है..

धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहणे, मनीष पांडे, केधार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

TAGS
Advertisement