अगर आप राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनते हुए देखना चाहते थे तो आप सभी के लिए खुशखबरी है क्योंकि इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय सीनियर टीम के हेड कोच बनने के लिए सहमत हो गए हैं।
राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से लेकर 2023 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे। ताज़ा खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने दुबई में द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राज़ी कर लिया।
पिछले कुछ सालों में, इस महान बल्लेबाज को अंडर-19 और इंडिया ए टीम के साथ किए गए शानदार काम के लिए हर तरफ से वाहवाही मिली है। इसी के चलते फैंस पिछले कुछ समय से द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाना चाहते थे। अब जब उनकी इच्छाएं पूरी हो गई हैं, तो उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर के ज़रिए ज़ाहिर की है।