Advertisement

युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच के राज का हुआ पर्दाफाश

2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की सगाई साल 2015 में नवंबर में हो गई थी। अब मीडिया से फैल रही खबर के अनुसार इसी साल दोनों कपल शादी कर लेगें यहां तक की दोनों

Advertisement
युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच के राज का हुआ पर्दाफाश
युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच के राज का हुआ पर्दाफाश ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 02, 2016 • 12:34 AM

2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की सगाई साल 2015 में नवंबर में हो गई थी। अब मीडिया से फैल रही खबर के अनुसार इसी साल दोनों कपल शादी कर लेगें यहां तक की दोनों की शादी की तारीख भी 12 दिसंबर को तय होने की बात कही जा रही है। लेकिन अबतक युवराज सिंह के तरफ से ऐसी कोई बात का खुलासा नहीं हुआ है। ब्रेकिंग न्यूज : वीरेंद्र सहवाग ला रहे हैं "कॉमेडी नाइट्स विद वीरू"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 02, 2016 • 12:34 AM

आपको बता दें कि हेजल कीच युवराज सिंह के लिए बहुत लकी साबित हुई थी। जब युवराज और हेजल की सगाई हुई तो युवराज सिंह ने भारत की टी- 20 टीम में वापसी करने में सफलता पाई थी और साथ ही चोट के बाद आईपीएल 2015 में युवराज ने जबरदस्त वापसी की थी।

Trending

युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच ब्रिटेन में जन्मी हैं। हेजल कीच को पहचान उस समय मिली थी जब वो सलमान खान की फिल्म बॉडीगॉर्ड में नजर आई थी। इससे पहले भी हेजल कीच कई तमिल फिल्मों में दिख चुकी हैं। साल 2007 में हेजल कीच तमिल में बनी फिल्म बिल्ला में काम कर चुकी हैं। गौरलब है कि बिल्ला हिन्दी फिल्म डॉन की रीमेक थी।  हेजल कीच एक अच्छी मॉडल भी रही हैं, हिन्दी फिल्मों में आने से पहले हेजल ने मारूती सुजुकी, विवेल के अलावा कई ऐड में काम कर चुकी हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

आपको पता हो कि हेजल भारतीय टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस की कंटेस्टेंस भी रह चुकी हैं। एक और बात जो युवराज सिंह के फैन्स को जानना जरूरी है कि हेजल कीच ने हिन्दी फिल्म में एक आइटम सांग भी किया है। फिल्म “मैक्सिमम” में हेजल कीच पर “आ आंटे अमलापुरम”  सांग फिल्माया गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म में अभिनेता सोनू सूद और नसीरउद्दीन शाह मुख्य कलाकार थे।

अब युवराज सिंह के फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि दोंनो कपल्स जल्द से जल्द पवित्र बंधन में बंध जाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement