Advertisement
Advertisement
Advertisement

एस श्रीसांत से जुड़ी कुछ रोचक बातें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसांत का आज जन्मदिन है औऱ वे 33 साल के हो गए हैं। तो आइए इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें। एस श्रीसांत का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल के कोठामंगलम

Advertisement
एस श्रीसांत
एस श्रीसांत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2016 • 05:36 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसांत का आज जन्मदिन है औऱ वे 33 साल के हो गए हैं। तो आइए इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2016 • 05:36 PM


एस श्रीसांत का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल के कोठामंगलम में हुआ था।

Trending


श्रीसांत केरल के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के लिए टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में खेला है।


श्रीसांत केरल के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन बार रणजी ट्रॉफी जीती हैं।


इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में हरभजन सिंह ने श्रीसांत को थप्पर जड़ दिया था। कींग्स XI पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई को शिकस्त मिली थी और जब पंजाब के लिए खेल रहे श्रीसांत मैच समाप्ति के बाद हरभजन के पास गए तो भज्जी ने उन्हे थप्पर जड़ दिया।


श्रीसांत ने हाल ही में कोची में “S36” नाम से स्पोर्ट्स शॉप खोला है।


भुवनेश्वरी कुमारी से शादी के पहले श्रीसांत का केरल की एक लड़की के साथ एफेयर का मामला सामने आया था। लेकिन लड़की के पेरेन्ट्स ने श्रीसांत पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते शादी से इनकार कर दिया था। आगे चलकर श्रीसांत की शादी भुवनेश्वर कुमारी से हो गई।


आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद श्रीसांत डासिंग शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेसटेंस दिखे थे।


श्रीसांत ने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उन्होंने 281 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रहा है तो वहीं टेस्ट करियर में गेंदबाजी करते हुए 87 बल्लेबाजों को आउट किया है।


वन-डे मैचों में श्रीसांत ने 53 मैच खेले हैं 44 रन बनाने के अलावा उनका सर्वाधिक स्कोर 10 रहा है तो वहीं वन-डे में गेंदबाजी करते हुए 75 बल्लेबाजों को चलता किया है।


 

Advertisement

TAGS
Advertisement