Advertisement

हो गई भविष्यवाणी, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह टीम जीतेगी आईपीएल 2018 का फाइनल

27 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के फाइनल में सीएसके की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस फाइनल मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। PHOTOS: हार्दिक पांड्या

Advertisement
हो गई भविष्यवाणी, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह टीम जीतेगी आईपीएल 2018 का फाइनल Images
हो गई भविष्यवाणी, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह टीम जीतेगी आईपीएल 2018 का फाइनल Images (IPL twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 27, 2018 • 03:22 PM

27 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के फाइनल में सीएसके की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस फाइनल मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 27, 2018 • 03:22 PM

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending

जाने माने ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2018 का खिताब जीतेगी।

इसके कारण बतातें हुए ग्रीनस्टोन लोबो ने कहा कि जुपिटर प्लेनेट, प्लेनेट-X (2007 आरएच283) और प्लेनेट-Z (2008 एफसी76) के आस-पास होने की वजह से हैदराबाद के कप्तान को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि केन विलियमसन की कुंडली काफी बलबान है। 260 सालों के बाद प्लूटो अपने घर में प्रवेश कर रहा है जिससे विलियमसन की कुंडली काफी बलबान बन पड़ी है।

इसके साथ - साथ  सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी के पक्ष में भी प्लूटो है, जिससे SRH को फायदा मिलेगा। 

धोनी की कुंडली में यूरेनस है, जो प्लूटो से कमजोर गृह है. धोनी की कुंडली में प्लेनेट-X भी कमजोर बताया जा रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि ज्योतिष शास्त्र  की यह भविष्यवाणी सही साबित हो पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement