IPL 2020: डी विलियर्स को दिखाए थे दिन में तारे, अब क्वालीफाइर 2 से पहले मिला नटराजन को तोहफा
IPL 2020, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर न केवल क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli)...
IPL 2020, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर न केवल क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच के दौरान एक बार फिर से हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) ने कहर बरपाते हुए एक के बाद एक यॉर्कर फेंकी।
टी नटराजन ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में खास बात यह रही कि नटराजन ने फॉर्म में नजर आ रहे डी विलियर्स को 56 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। नटराजन द्वारा फेंकी गई गेंद इतनी सटीक थी कि मिस्टर 360 डिग्री के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था।
Trending
नटराजन के लिए अपनी टीम के लिए जीत में योगदान देने के अलावा एक और खुशखबरी रही। क्वालीफाइर 2 से पहले नटराजन को लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा मिला है। नटराजन की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है और वह पिता बन गए हैं। नटराजन के पिता बनने पर हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने भी इस कपल को बधाई दी है।
Sending all our love and good wishes to @Natarajan_91 & Pavithra Natarajan on their new born baby#SRH #OrangeArmy pic.twitter.com/Sy9RgqbTjJ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 6, 2020
बता दें कि टी नटराजन ने आईपीएल की इस सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। नटराजन ने अब तक खेले गए 15 मैचो में 16 विकेट लिए हैं वहीं इस सीजन में वह सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी भी हैं। नटराजन अगर अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखते हैं तो फिर हैदराबाद की टीम को इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों को जीतने में काफी मदद मिलेगी। 13 सालों से RCB ने क्यों नहीं जीती आईपीएल ट्रॉफी?, 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने बताई वजह