Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: कब शुरू होगा आईपीएल?, क्या होगा विदेशी खिलाड़ियों का? जानिए सभी सवाल का जवाब

IPL 2021: कोरोना वायरस इंडियन प्रीमियर लीग पर कहर बनकर टूटा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते BCCI ने आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है।  

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2021 Postponed When Will Ipl Start Again Know All The Information Related To I
Cricket Image for Ipl 2021 Postponed When Will Ipl Start Again Know All The Information Related To I (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 04, 2021 • 02:11 PM

IPL 2021: कोरोना वायरस इंडियन प्रीमियर लीग पर कहर बनकर टूटा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते BCCI ने आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है।  टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही थीं ऐसे में आईपीएल को जारी रखना काफी ज्यादा मुश्किल था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 04, 2021 • 02:11 PM

कब दोबारा शुरू होगा आईपीएल 2021?: आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब कब दोबारा इस सीजन को कंटिन्यू किया जाएगा। आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए टाला गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने या फिर उसके अगले महीने भी आईपीएल को जारी रखने की संभावना ना के ही बराबर है। आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आयोजित किए जा सकते हैं।

Trending

विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी हैं सवाल: आईपीएल 2021 में शिरकत करने आए विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द उनके देश भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। आईपीएल 2021 में हिस्सा लिए सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित और ठीक प्रकार से घर पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआई हर संभव कोशिश कर रही है।

 
आईपीएल 2021 में हुए केवल 29 मैच:
कोरोना काल में मजबूत 'बायो-बबल' के होने के बावजूद केवल  29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके। आईपीएल 2021 के टलने से बीसीसीआई को काफी ज्यादा धक्का लगा है। KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था।

Advertisement

TAGS IPL 2021
Advertisement