आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सीज़न के शुरु होने से पहले एक मजबूत टीम बना ली है। दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत, एनरेक नार्खिया, पृथ्वी शॉ और अक्षर पटेल को रिटेन किया था। जिसके बाद उन्होंने ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी और मुस्तफिजुर रहमान जैसे शानदार खिलाड़ियों को भी जोड़ लिया है। यहीं वज़ह है कि दिल्ली की टीम इस साल आईपीएल का खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो दिल्ली कैपटिल्स को अपना पहला आईपीएल टाइटल जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
डेविड वॉर्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अपनी धुंआधार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक तीन बार ऑरेज़ कैप अपने नाम किया है। इस बल्लेबाज़ के नाम 150 आईपीएल मैच में लगभग 41 की औसत से 5449 रन है।