एलेक्स हेल्स आईपीएल 2022 से हुए बाहर, एरॉन फिंच को मिली जगह (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की जगह टीम में शामिल किया है। हेल्स ने बायो-बबल में रहने की थकान की चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
फरवरी में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में फिंच को कोई खरीदार नहीं मिला था। केकेआर ने फिंच को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी। टीम आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।