IPL 2022: गेंदबाजों ने किया कमाल, पंजाब किंग्स को 20 रन से हराकर लखनऊ ने पूरा किया जीत का छक्का (Image Source: BCCI)
मोहसिन खान (3/24) और क्रुणाल पांड्या (2/11) की शानदार गेंदबाजी के कारण यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रन से हरा दिया। लखनऊ की इस सीजन की यह नौ मैच में छठी जीत है। वहीं इतने ही मुकाबलों में पंजाब की पांचवीं हार। लखनऊ की टीम 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब की टीम सातवें नंबर पर बनी हुई है।
लखनऊ ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से बेयरस्टो (32) और मयंक अग्रवाल (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लखनऊ की ओर से शानदार गेंदबाजी करने के लिए क्रुणाल पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।