Cricket Image for IPL Mini Auction : ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती हैं सभी 10 टीमें, यहां देखिए फुल स्कवॉड (Image Source: Google)
IPL Mini Auction 2023 Final Squads : आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 खत्म हो चुका है और अब हमारे सामने सभी 10 टीमों की फाइनल लिस्ट आ चुकी है। इस मिनी ऑक्शन में हमें बहुत कुछ देखने को मिला पहले तो कई स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे लेकिन ऑक्शन खत्म होते-होते हमें जो रूट, शाकिब अल हसन और राइली रूसो जैसे खिलाड़ी भी बिकते हुए दिखे। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि अब सभी 10 टीमों ने मिनी ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खरीदा और अब सभी टीमें किस तरह दिखती हैं।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
2023 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे (50 लाख), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), शेख रशीद (20 लाख), निशांत सिंधु (60 लाख), काइल जैमीसन (1 करोड़), अजय मंडल (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख)।