Advertisement

IPL 2024: 22 साल के मैकगर्क ने उड़ाए आवेश के होश, ठोंक डालें 4 4 4 6 4 6, देखें Video

IPL 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान के ओवर में 4 4 4 6 4 6 सहित कुल 28 रन बटोर लिए।

Advertisement
IPL 2024: 22 साल के मैकगर्क ने उड़ाए आवेश के होश, ठोंक डालें 4 4 4 6 4 6, देखें Video
IPL 2024: 22 साल के मैकगर्क ने उड़ाए आवेश के होश, ठोंक डालें 4 4 4 6 4 6, देखें Video (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 07, 2024 • 08:16 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के ओवर में 4 4 4 6 4 6 सहित कुल 28 रन बटोर लिए। उन्होंने इस मैच में 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि उसके बाद  स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 07, 2024 • 08:16 PM

पारी का चौथा और अपना पहला ओवर करने आये आवेश ने पहली गेंद फुल स्टंप की ओर डाली। मैकगर्क ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर चौके के लिए चली गयी। दूसरी गेंद फुल डाली और मैकगर्क ने इस गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका मार दिया। तीसरी गेंद मैकगर्क ने स्लाइस करते हुए बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया और इसी के साथ उन्होंने चौके की हैट्रिक लगा दी। 

Trending

Also Read: Live Score

चौथी गेंद पर मैकगर्क ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लंबा छक्का मार दिया। 5वीं गेंद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश ने लेंथ पर आउटसाइड ऑफ डाली और मैकगर्क ने इस पर कवर पर चौका जड़ दिया। ओवर की आखिरी गेंद आवेश ने फुलटॉस डाली और मैकगर्क ने इस गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। इसी के साथ उन्होंने अपना 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आवेश के इस ओवर में 4 4 6 4 6 सहित कुल 28 रन आये। अगला ओवर करने आये अश्विन ने दूसरी गेंद फुलटॉस डाली। मैकगर्क इसे भुना नहीं पाए और कवर पर खड़े डोनोवन फरेरा ने आसान सा कैच लपक लिया। मैकगर्क 20 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए। 

Advertisement

Advertisement