आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इस मैच में दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह रसिख डार और गुजरात ने मोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 88(43)* रन कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 66(43) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
पंत और अक्षर ने चौथे विकेट के लिए 113 (68) रन की साझेदारी की। ट्रिस्टन स्टब्स ने 26(7)* रन बनाये। अपनी इस छोटी से पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के मारे। कप्तान पंत और स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए 67(18)* रन की साझेदारी निभाई। गुजरात की तरफ से संदीप वारियर सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। नूर अहमद के खाते में एक विकेट गया।