Advertisement

IPL 2024: DC के पोरेल ने किया बड़ा खुलासा, बताया धोनी की सलाह से PBKS के खिलाफ खेल पाए ताबड़तोड़ पारी

दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल ने एमएस धोनी की उस सलाह का खुलासा किया जो उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए ध्यान में रखी।

Advertisement
IPL 2024: DC के पोरेल ने किया बड़ा खुलासा, बताया धोनी की सलाह से PBKS के खिलाफ खेल पाए ताबड़तोड़ पारी
IPL 2024: DC के पोरेल ने किया बड़ा खुलासा, बताया धोनी की सलाह से PBKS के खिलाफ खेल पाए ताबड़तोड़ पारी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 24, 2024 • 06:38 PM

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की उस सलाह का खुलासा किया जो उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदों पर 32 रनों की धमाकेदार पारी खेलते समय ध्यान में रखी थी। आखिरी ओवर करने आये हर्षल पटेल को इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आये पोरेल ने 2 छक्के और 3 चौके लगाकर 25 रन बटोरे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 24, 2024 • 06:38 PM

पोरेल ने कहा कि, "मैं तैयार था कि शायद मैं एक प्रभावशाली खिलाड़ी बन सकूं। मैं तैयार था कि जब भी बैटिंग आएगी तो मुझे टीम के लिए प्रदर्शन करना होगा। सौरव सर ने कहा कि मौका कभी भी आ सकता है, इसलिए जब भी मिले, उसे अच्छे से लपक लो, यही बात मेरे दिमाग में थी। मेरी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, बस गेंद को देखो और मारो।"

Trending

पोरेल ने आगे कहा कि, "पिछले साल भी मेरी माही भाई से बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि अगर आप डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करते हो तो मैच को अंत तक ले जाओ। हम आखिरी 6 गेंदों में देखेंगे। मैं बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग को लेकर घबरा रहा था क्योंकि मैं इतने लंबे समय के बाद मैदान पर उतर रहा था। वो भी आईपीएल में, यह अच्छा था। मैंने भी आनंद लिया, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा। इसलिए उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।"

Also Read: Live Score

पोरेल इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने बिना समय बर्बाद किए और बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली जो 8 विकेट पर 149 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था वो 20 ओवर में 174 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। पंजाब ने यह मैच 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर और 177 रन बनाकर जीत लिया। 

Advertisement

Advertisement