आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 47 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है। बेंगलुरु लगातार 5 मैच जीत चुकी हैं।एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बेंगलुरु ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रजत पाटीदार की जगह स्वप्निल सिंह को और दिल्ली ने खलील अहमद की जगह डेविड वॉर्नर को खिलाया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(32) रन पाटीदार के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। विल जैक्स ने 41(29) रन की पारी खेली। रजत और विल ने तीसरे विकेट के लिए 88 (53) रन की साझेदारी की।
कैमरून ग्रीन ने 32(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 27(13) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। रसिख डार सलाम और खलील दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा के खाते में एक-एक विकेट गया।