Advertisement

IPL 2024: कप्तान गिल की पारी पर शशांक ने फेरा पानी, पंजाब ने गुजरात को रोमांचक मैच में 3 विकेट से दी मात

आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
IPL 2024: कप्तान गिल की पारी पर शशांक ने फेरा पानी, पंजाब ने गुजरात को रोमांचक मैच में 3 विकेट से दी
IPL 2024: कप्तान गिल की पारी पर शशांक ने फेरा पानी, पंजाब ने गुजरात को रोमांचक मैच में 3 विकेट से दी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 04, 2024 • 11:26 PM

आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह (Shashank Singh) के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया। गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो बेकार चली गयी। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में राहुल तेवतिया की जगह मोहित शर्मा को खिलाया। पंजाब ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आशुतोष शर्मा को खिलाया। ये गुजरात की अपने घर में पहली हार है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 04, 2024 • 11:26 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 89(48)* रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। ये बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक है। वहीं यह इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा हाईएस्ट स्कोर है। 

Trending

साई सुदर्शन ने 33(19) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। गिल और साई ने तीसरे विकेट के लिए 53 (32) रन की साझेदारी की। केन विलियमसन ने 22 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। गिल और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 40 (33) रन की साझेदारी निभाई। तेवतिया 8 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल और गिल ने 5वें विकेट के लिए 35(14)* रन जोड़े। कागिसो रबाडा ने पंजाब किंग्स की तरफ से 2 विकेट अपने नाम किये। हर्षल पटेल और हरप्रीत बरार एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 19.5 ओवर में 200 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन शशांक सिंह के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। 

आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। शशांक और आशुतोष ने सातवें विकेट के लिए 43 (22) रन जोड़े। जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद को मिले। एक-एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे को मिला। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान मान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रज़ा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार। 

Also Read: Live Score

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा। 

Advertisement

Advertisement